नई दिल्ली. India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विराट कोहली की अगुवाई में न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां पांच वनडे मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच नेपियर में खेला जा चुका है. इस मैच में भारत ने हर क्षेत्र में न्यूजीलैंड को बौना साबित करते हुए 9 विकेट से पटखनी दी. पहले वनडे मैच में जीत की खुराक के बाद टीम इंडिया के हौंसले बलुंद हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी (शनिवार) को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा. अगर ये मैच टीम इंडिया जीतने सफल रही तो भारत के वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार होगाजब टीम इंडिया 26 जनवरी को को एकदिवसीय जीतेगी.
- साल 1986 में भारत ने 26 जनवरी के दिन बेंसन एंड हैसेज वर्ल्ड सीरीज कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहला ओडीआई मैच खेला. इस मैच में तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 262 रन बनाए. कंगारू टीम की तरफ से शानदार बैटिंग करते हुए स्टीव वॉ ने 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉर्ज मैथ्यूज ने 44 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए चेतन शर्मा ने 3 विकेट लिए.
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और सलामी बल्लेबाज के. श्रीकांत 10 रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर सुनील गावस्कर ने संभाले रखा और उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम में मोहिंदर अमरनाथ,दिलीप वेंगसरकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के जल्द आउट हो जाने के बाद रवि शास्त्री ने गावस्कर के साथ टिक कर बल्लेबाजी की और 55 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा टीम इंडिया को कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 45.3 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कंगारू टीम की ओर से धुआंधार गेंदबाजी करते हुए ब्रूस रीड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. ब्रूस रीड को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
- साल 2000 में 26 जनवरी के दिन एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कार्लटॉन एंड यूनाइटेड (सीबी) सीरीज के दौरान एडिलेड के मैदान पर भिड़ीं. कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीता औऱ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने कंगारू टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए टीम इंडिया के बॉलर्स की बखिया उधेड़ दी. एडम गिलक्रिस्ट जहां 92 रन बनाकर आउट हुए वहीं मार्क वॉ ने 116 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद रिकी पोंटिंग ने तेज-तर्रार 43 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 5 विकेट पर 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
- मैच जीतने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 12 रनों पर गिर गया. सौरव गांगुली 5 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद सचिन तेंदुलकर भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिके और वह 18 रन बनाकर आउट चलते बने . राहुल द्रविड़ ने एक सिरे पर पर संभलकर खेलते हुए 63 रन बनाए. द्रविड के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज कोई बड़ी पारी न खेल सका. पूरी भारतीय टीम 46.5 ओवर में 177 रनों पर ढेर हो गई. कंगारु टीम की और से कमाल की बॉलिंग करते हुए ब्रेट ली ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मार्क वॉ को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
- साल 2015 में 26 जनवरी के दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कार्लटॉन मिड वनडे इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिर आमने-सामने हुईं. ओवर कास्ट कंडीशन्स को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इस मैच में उम्मीद थी कि भारत रिपब्लिक डे के दिन पूर्व में मिल चुकी दो हार का अंतर कम करेगा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करने आए. ये मैच बारिश से प्रभावित रहा. खराब मौसम और बारिश के चलते इस मैच को कई बार अंपायर्स को रोकना पड़ा.
- हालांकि इस मैच में भी भारत की शुरुआत कोई खास नहीं रही थी और शिखर धवन 8 रन बनाकर चलते बनें. उसके बाद अंबाती रायुडू ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे और 23 रन बनाकर आउट हो गए. जिस समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 69 रन था उसी समय फिर बारिश आ धमकी. इसके बाद खेल नहीं हो सका और इस प्रकार दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका. इस तरह भारत द्वारा 26 जनवरी के दिन खेले गए वनडे मैचों में टीम इंडिया का इतिहास हार का रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की सेना गणतंत्र दिवस पर इतिहास बदलने की कोशिश करेगी.
India vs New Zealand 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI से पहले विराट कोहली की टीम को मिला ये खास गिफ्ट
India vs New Zealand 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI से पहले विराट कोहली की टीम को मिला ये खास गिफ्ट