India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारतीय प्लेयर्स मैदान पर जमकर अभ्यास में जुटे हैं. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्पेशल गिफ्ट मिला है.
बे ओवल, माउंट मौंगानुई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बे ओवल, माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम माउंट मौंगानुई में 26 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मैदान पर उतेरगा. इससे पहली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस टीम इंडिया को स्पेशल गिफ्ट मिला है. दूसरे वनडे मैच से पहले जब भारतीय टीम मैदान पर अभ्यास करने पहुंची तो न्यूजीलैंड के मोआरी ने पांपरिक तरीके से उनका स्वागत किया.
भारतीय वनडे टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, विजय शंकर, शुभमन गिल.
न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है- केन विलियमसन( कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेकवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम( विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
FEATURE: #TeamIndia got a traditional welcome at the Bay Oval – something that the Men in Blue enjoyed before the start of the 2nd ODI – by @RajalArora
Full Video 👉👉 https://t.co/GFBo8ZSSei pic.twitter.com/VLzEleNGJP
— BCCI (@BCCI) January 25, 2019
India (@BCCI) have officially arrived in the @BayofPlentyNZ.
Led by Rohit Sharma, the side received a powerful Māori pōwhiri from Ngai Tukairangi and Ngati Kuku, the manawhenua for the Bay Oval area ahead of tomorrow’s sold out ODI 2. #cricketnation #NZvIND #bayoval pic.twitter.com/vkRr3q9rmb— Bay Oval NZ (@BayOvalOfficial) January 24, 2019
#TeamIndia received a traditional welcome at the Oval Bay from the Maori community.
Full video coming up soon on https://t.co/CPALMGgLOj pic.twitter.com/FEbSuwHEZ8
— BCCI (@BCCI) January 25, 2019