Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा और शिखर धवन की फिप्टी, कोहली, रायडू और धोनी के बाद गेंद से चमके कुलदीप, भारत जीता

India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा और शिखर धवन की फिप्टी, कोहली, रायडू और धोनी के बाद गेंद से चमके कुलदीप, भारत जीता

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले बैटिंग करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली, अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने भी बल्ले से उपयोगी पारियां खेली.

Advertisement
  • January 26, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

माउंटमौंगानुई. India vs New Zealand 2nd ODI: न्यूजीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर बनाया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए. जिसका पीछा करने उतरी कीवी टीम मात्र 234 रन बना कर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने दूसरे मैच में 90 रनों की बेहतरीन जीत हासिल की. 

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने 87 जबकि शिखर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 43 रनों की उपयोगी पारी खेली. शिखर, रोहित और विराट के अलावा इस मैच में अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया. 

अंबाती रायडू ने 49 गेंदों पर 47 जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों पर 48 रनों की आक्रमक पारी खेली. अंतिम ओवरों में धोनी का बेहतरीन साथ केदार जाधव ने दिया. केदार 10 गेंदों पर 22 रन बना कर नॉटआउट रहे. इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने कीवी टीम के सामने 324 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया. 

इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने कीवी टीम के सामने उनके घर में दूसरा सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर 393 रन है. जो भारत ने साल 2009 में बनाया था. इसके बाद आज 324 रन बना कर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.

इस स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 234 रन बना कर ऑल आउट हो गई. गेंदबाजी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार सफलताएं हासिल की. कुलदीप के अलावा युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए. 

 

Tags

Advertisement