India vs New Zealand 1st T20I, Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से मात दी. इसके साथ ही सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
वेलिंग्टन. India vs New Zealand 1st T20I, Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला गया. इस मैच भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में शानदार बैटिंग के लिए टिम सेइफर्ट को मैन ऑफ दे मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 43 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और छह छक्के जड़े.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, कॉलिन डिग्रांडहोम, मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, कुगलेन, टिम सेइफर्ट, टिम साउथी, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद.
India vs New Zealand 1st T20I, Highlights:
He starred with 84 off 43 to get the Blackcaps off to a flying start – Tim Seifert is the first #NZvIND T20I Player of the Match! 👏 pic.twitter.com/tzZgb1eyIV
— ICC (@ICC) February 6, 2019
New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
An exciting start to the T20I series! A record total at @WestpacStadium and 5 T20I wins in a row at the venue. Also complete the winning start to the Double-Headers with the @WHITE_FERNS #NZvIND pic.twitter.com/XzcCAlF1IV
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 6, 2019
New Zealand send India to their biggest T20I defeat!
The visitors are bowled out for 139 in Wellington after Tim Seifert's 84 helped set up a crushing 80 run win for the Blackcaps!#NZviND scorecard ➡️ https://t.co/TTixTOEQaM pic.twitter.com/W8gh3ufYlg
— ICC (@ICC) February 6, 2019