India Vs New Zealand 1st T20 Preview: न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 की पटखनी देने के बार भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में भी कीवियों के पर कतरने की पूरी तैयारी कर ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. एकदविसीय सीरीज में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद टीम इंडिया के इरादे बुलंद हैं. टीम इंडिय में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं.
वेलिंग्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच वेस्टपैक स्टेडियम वेलिंग्टन में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में न्यूजलैंड को पटखनी देने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. भारत ने कीवियों को एकदिवसीय सरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी. वहीं टी20 सीरीज को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर कमर कस ली है. टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा
टी20 मैचों के दौरान रोहित शर्मा हमेशा नए अवतार में दिखाई देते हैं. रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं. खासकर जब टी20 मैचों में रोहित फॉर्म में होते हैं तो दुनिया का सबसे अच्छा बॉलर भी उन्हें बॉलिंग करते कतराता है. रोहित शर्मा टी20 में कि तरह हावी हो जाते हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि वह अब तक इस फॉर्मेट में 4 शतक लगा चुके हैं. रोहित टी20 मैचों में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. हालांकि ऑसट्रेलिया के खिलाफ रोहित टी20 सीरीज में ज्यादा सफल नहीं हुए थे लेकिन उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में खेले गए टी20 मैच मे रोहित ने शतक जड़ा था. रोहित शर्मा टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले पर तीसरे नंबर पर हैं.
शिखर धवन
भारत की तरफ से टी20 सीरीज के दौरान कीवी टीम पर शिखर धवन भारी पड़ सकते हैं. शिखर धवन ने पिछले कई टी20 मैचों में रन बनाए हैं. शिखर धवन की अगर पिछली पांच पारियों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 43, 92, 76, और 41 रन बनाए हैं. वहीं एक मैच में शिखर धवन को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला.
महेंद्र सिंह धोनी
मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जमकर बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. धोनी का फॉर्म में आ जाने का मतलब टी20 सीरीज कीवी टीम की खैर नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी के अगर पिछले पांच मैचों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 12, 11, 32 रन बनाए हैं वहीं दो मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. इन तीनों क्रिकेटर्स के अलावा न्यूजीलैंड पर दिनेश कार्तिक, कुणाल पांड्या भी मौका पड़ने पर अपने बल्ले से कमाल कर सकते हैं.
भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या
न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान) डग ब्रासवेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, ल्यूक फर्ग्युसन, स्कॉट कुग्गेलेइजन, डारेल मिचैल, कोलिन मुनरो, जेस्म नीशाम, मिचैल सैंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी और रॉस टेलर
Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े
https://youtu.be/nh6W7_VSG2s