India vs New Zealand 1st T20: वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया है. भारत ने आज वेलिग्टन में दो टी-20 मैच खेले और दोनों ही मैचों में उसे करारी हार झेलनी पड़ी. पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत की महिला टीम को हराया. वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की पुरुष टीम ने भारत की पुरुष टीम को हराया.
वेलिंग्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आ दो टी-20 मैच खेले गए. टीम इंडिया को इन दोनों टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. खास बात ये है कि ये दोनों टी20 मैच एक ही मैदान पर खेले गए. टी-20 का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच खेला गया. जिसमें टीम न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत की महिला टीम को 23 रनों से हराया. वहीं दूसरा टी-20 मैच भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच खेला गया इस मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड ने 80 रनों के भारी अंतर से हराया
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच इस मैदान पर पहला मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. न्यूजीलैंड महिला टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला जल्द ही गिर गया. उसके बाद सोफी डिवाइन ने संभलकर खेलते हुए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. न्यूजीलैंड की और से दूसरी टॉप स्कोरर कप्तान एमी सटरवेट रहीं जिन्होंने तेज-तर्रार 33 रनों का पारी खेली. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 4 विकेट पर 159 रन बनाए. भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और अनुजा पाटिल ने 1-1 खिलाड़ी को आउट करने में सफल रहीं.
https://youtu.be/H98baR-YZAk
मैच फतह करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट 4 रनों पर गिर गया. इसके स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. स्मृति मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाने हुए 34 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 39 रन बनाए. जब स्मृति और जेमिमा का बल्ला कीवी महिला बॉलर्स पर हावी था तो ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी न्यूजीलैंड की बॉलिंग के आगे टिक नहीं पाईं और एक-एक कर आउट होती चली हैं. भारत की सात महिला बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाईं. न्यूजीलैंड की तरफ ली ताहूहू ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए उन्हें मैच की प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वहीं इस मैदान पर दूसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच खेला गया इस मैच में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए भारतीय बॉलर्स की बखिया उधेड़ दी. टिम सीफर्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए किसी भी भारतीय बॉलर को नहीं बख्शा और ताबड़तोड़ 84 रन बनाए. उनके अलावा कोलिन मुनरो और केन विलियमसन ने 34-34 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद चहल को 1-1 विकेट मिला.
लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए. शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के बॉलर्स पर हावी होने की कोशिश की लेकिन वह भी 29 रन बनाकर चलते बने. भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.