Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand 1st ODI Highlights: भारत ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, शिखर धवन, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी के आगे कीवी हुए पस्त

India vs New Zealand 1st ODI Highlights: भारत ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, शिखर धवन, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी के आगे कीवी हुए पस्त

India vs New Zealand 1st ODI Highlight: भारत ने नेपियर में खेेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. मोहम्मद शमी को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

Advertisement
India vs New Zealand 1st ODI Live Updates Virat Kohli Team India
  • January 23, 2019 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेपियर. India vs New Zealand 1st ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में ऑल आउट होकर 157 रन बनाए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई वहीं युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले. मोहम्मद शमी को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत बहुत ठीक नहीं रही. भारतीय बल्लेबाज जब खेल रहे थे तो उसी दौरान ढलते सूरज की रोशनी खिलाड़ियों को आंखों पर पड़ रही थी जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा. बाद में समय की भरपाई करते हुए भारतीय पारी का ओवर कम कर दिय गया वहीं न्यूजीलैंड के 2 रन कम किए गए.  अब भारत को जीतने  लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया दिया गया जिसे भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच 26 जनवरी को खेला जाएग. 

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट और वनडे सीरीज में शिकस्त देने के बाद न्यूजीलैंड पहुंची है. ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अगर भारत इस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर हराने में कामयाब रहा तो ये 2009 के बाद पहला अवसर होगा जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड में सीरीज जीतेगी.

भारत की टीम वनडे टीम- विराट कोहली,  रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी,  युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार,  मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और  विजय शंकर 

न्यूजीलैंड की वनडे टीम- केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल,  लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल,  टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी और रॉस टेलर.

India vs New Zealand 1st ODI Highlights:

 

Tags

Advertisement