India Vs Australia 2019 T20 ODI Cricket Series schedule fixture: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम फरवरी में भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान कंगारू टीम टीम इंडिया के खिलाफ 2 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उन्हीं की सरजमीं पर खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज में भारत ने करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. वहीं भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट फरवरी में भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान कंगारू टीम भारत के साथ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 मैच बेंगलुरू में होगा. टी-20 मैचों के बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. एकदिवसीय श्रंखला का पहला मैच हैदराबाद में होगा वहीं दूसरा ओडीआई मैच नागपुर, तीसरा वनडे रांची, चौथा एकदिवसीय मैच चंडीगढ़ जबकि पांचवां और अंतिम मैच नई दिल्ली में खेला जाएगा.
हाल में ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. कंगारू टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टीम इंडिया को उस जीत का मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा. भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ खेली जाने वाली सरीज में अभी घोषणा नहीं की गई है. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है.
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीमः
एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.
मैच शेड्यूल:
मैच | दिन | तारीख | समय | स्थान |
पहला टी-20 मैच | रविवार | 24 फरवरी 2019 | शाम 7 बजे | विशाखापट्टनम |
दूसरा टी-20 मैच | बुधवार | 27 फरवरी 2019 | शाम 7 बजे | बेंगलुरु |
पहला वनडे मैच | रविवार | 2 मार्च 2019 | 1.30 बजे | हैदराबाद |
दसरा वनडे मैच | मंगलवार | 5 मार्च 2019 | 1.30 बजे | नागपुर |
तीसरा वनडे मैच | शुक्रवार | 8 मार्च 2019 | 1.30 बजे | रांची |
चौथा वनडे मैच | रविवार | 10 मार्च 2019 | 1.30 बजे | चंडीगढ़ |
पांचवां वनडे | बुधवार | 13 मार्च 2019 | 1.30 बजे | नई दिल्ली |