नई दिल्ली: टीम इंडिया ने आयरलैंड के दौरे पर रवाना होने से पहले सोमवार को लंदन में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भी वहां मौजूद थे. अर्जुन इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते दिखे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय के ट्रेनिंग सेशन का वीडियो अपने आधिकारिक पेज पर पोस्ट किया.
इस वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं अर्जुन तेंदुलकर और उमेश यादव गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. अभ्यास सत्र के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने का मौका मिला.
इस बात का फायदा अर्जुन तेंदुलकर को अपने करियर में जरूर होगा, क्योंकि जिन बल्लेबाजों के सामने दुनिया के घातक से घातक गेंदबाज खौफ खाते हैं उन्हें अर्जुन नेट में गेंदबाजी कर रहे हैं. नेट प्रेक्टिस के दौरान धोनी ने अर्जुन की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट भी जड़ा. वहीं सुरेश रैना ने भी हाथ खोले और अर्जुन की गेंद पर छक्का जमाया.
बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला बुधवार, 27 जून को द विलेज डबलिन में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का टी-20 मुकाबले में इम्तिहान. आयरलैंड के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल. हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव.
आयरलैंड टीम: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स शेनन, सिमि सिंह, पॉल स्टीरलिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन. जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केवीन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड.
India vs Ireland, 1st T20: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले का लाइव प्रसारण
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…