Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सुल्तान अजलान शाह कप: भारत ने आयरलैंड को 4-1 से हराकर लिया बदला, पांचवें स्थान पर रही टीम

सुल्तान अजलान शाह कप: भारत ने आयरलैंड को 4-1 से हराकर लिया बदला, पांचवें स्थान पर रही टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मैच में आयरलैंड को 4-1 से हराया. साथ ही भारत ने अपनी हार का हिसाब ही चुकता कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 27वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया.

Advertisement
  • March 10, 2018 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मैच में आयरलैंड को 4-1 से हराया. साथ ही भारत ने अपनी हार का हिसाब ही चुकता कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 27वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया. बता दें कि शुक्रवार को ही आयरलैंड ने भारत की फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को नाकाम कर दिया था. भारतीय पुरूष टीम को शुक्रवार को आयरलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम में इस साल हुए सुल्तान अजलान टूर्नामेंट के लिए युवा टीम को उतारा था लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहा. इससे पिछले सीजन में टीम तीसरे स्थान पर रही थी. आयरलैंड टीम को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ.

इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो वरुण कुमार रहे, जिन्होंने मैच के 5वें व 32वें मिनट में शानदार गोल दागे. इसके अलावा शैलानंद लाकरा ने 28वें और गुरजंत सिंह ने 37वें मिनट में बेहतरीन गोल किए. वहीं आयरलैंड की तरफ से केवल एक गोल जुलियन डेल ने 48वें मिनट में किया. भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा, जिसका फायदा उसे पांचवें मिनट में वरुण कुमार के गोल के रूप में मिला. वरुण कुमार ने टूर्नामेंट में पहली बार पेनल्टी कॉर्नर पर फ्लिक करके गोल दागा. भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा. वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर द्वारा मैच में अपना दूसरा गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद गुरजंत सिंह ने गोल दागकर भारत को 4-0 से आगे कर दिया.

डेविड वॉर्नर और डि कॉक विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रमुख बोले, विरोधियों का सम्मान करें

लगातार आठ हार के बाद भड़के लाहौर कलंदर्स के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम बोले, छोड़ दूंगा कप्‍तानी

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement