भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मैच में आयरलैंड को 4-1 से हराया. साथ ही भारत ने अपनी हार का हिसाब ही चुकता कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 27वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया.
नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मैच में आयरलैंड को 4-1 से हराया. साथ ही भारत ने अपनी हार का हिसाब ही चुकता कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 27वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया. बता दें कि शुक्रवार को ही आयरलैंड ने भारत की फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को नाकाम कर दिया था. भारतीय पुरूष टीम को शुक्रवार को आयरलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम में इस साल हुए सुल्तान अजलान टूर्नामेंट के लिए युवा टीम को उतारा था लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहा. इससे पिछले सीजन में टीम तीसरे स्थान पर रही थी. आयरलैंड टीम को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ.
इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो वरुण कुमार रहे, जिन्होंने मैच के 5वें व 32वें मिनट में शानदार गोल दागे. इसके अलावा शैलानंद लाकरा ने 28वें और गुरजंत सिंह ने 37वें मिनट में बेहतरीन गोल किए. वहीं आयरलैंड की तरफ से केवल एक गोल जुलियन डेल ने 48वें मिनट में किया. भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा, जिसका फायदा उसे पांचवें मिनट में वरुण कुमार के गोल के रूप में मिला. वरुण कुमार ने टूर्नामेंट में पहली बार पेनल्टी कॉर्नर पर फ्लिक करके गोल दागा. भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा. वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर द्वारा मैच में अपना दूसरा गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके बाद गुरजंत सिंह ने गोल दागकर भारत को 4-0 से आगे कर दिया.
37' GOAL! Gurjant Singh gets his goal with a neat finish after a clever one-two passing move with Simranjeet. India lead by 4.
🇮🇳4⃣-0⃣🇮🇪 #IndiaKaGame #INDvIRL #SultanAzlanShahCup pic.twitter.com/TdhYVPkiL4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 10, 2018
FT. India put on a dominant display in their final game of the 27th Sultan Azlan Shah Cup as they defeat Ireland 4-1 to claim the 5th spot in the standings of the tournament on 10th March 2018. #IndiaKaGame #INDvIRL #SultanAzlanShahCup pic.twitter.com/sgw9t79EFW
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 10, 2018
डेविड वॉर्नर और डि कॉक विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रमुख बोले, विरोधियों का सम्मान करें
लगातार आठ हार के बाद भड़के लाहौर कलंदर्स के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम बोले, छोड़ दूंगा कप्तानी
https://youtu.be/C1lBNpu3-50