नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अगले टी-20 मुकाबले और उसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के मध्यक्रम का टेस्ट लेना चाहते हैं. जिसके लिए विराट कोहली ने रणनीति भी तैयार कर ली है. बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने आयलैंड को 76 से मात देते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए थे. वहीं सुरेश रैना तीसरे क्रम पर और महेंद्र सिंह धोनी चौथे क्रम पर बैटिंग के लिए आए थे. इससे पहले भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार 160 रन जोड़े थे. इस मैच में टीम इंडिया के जीत लिए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई थी.
मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ओपनिंग जोड़ी के साथ-साथ हम हम मध्य क्रम में प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ टी 20 मुकाबले में लचीलापन अपनाएंगे. हम जरूरत के हिसाब से बैटिंग ऑर्डर तय करेंगे और विपक्षी टीम को चौंकाने की कोशिश करेंगे. इसका फायदा उन बल्लेबाजों को मिलेगा, जिन्हें आमतौर पर बैटिंग करने का मौका नहीं मिलता है.
आयरलैंड के खिलाफ भारत का पहला टी-20 मैच काफी खास रहा. दरअसल यह भारत का टी-20 में 100वां मुकाबला था. टीम इंडिया ने 1 जुलाई 2006 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था. आयरलैंड के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज डबलिन के द विलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा.
India vs Ireland, 2nd T20 Match Preview: जीत के इरादे से उतरेगा आयरलैंड, विराट कोहली की नजर सीरीज पर
टी-20 में 100 मैच खेलने के साथ भारत ने हासिल किया सबसे सफल टीम का ताज
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…