India vs England: विराट कोहली की टेस्ट कप्तान के तौर पर यह 38 मैचों में 22वीं जीत है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को टेस्ट में जीत दर्ज करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट मैचों में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की थी. भारत ने इंग्लैंड को नॉटिंघम टेस्ट में 203 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले दो टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही अब टेस्ट सीरीज समीकरण 2-1 हो चुका है.
ट्रेंटब्रिजः भारत ने इंग्लैंड को नॉटिंघम टेस्ट में 203 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले दो टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही अब टेस्ट सीरीज का समीकरण 2-1 हो चुका है. भारत के तीसरा टेस्ट जीतने के साथ ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली की टीम इंडिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. लोग टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की शानदार वापसी को लेकर विराट कोहली और भारत को सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेज रहे हैं.
विराट कोहली की टेस्ट कप्तान के तौर पर यह 38 मैचों में 22वीं जीत है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को टेस्ट में जीत दर्ज करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट मैचों में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की थी. उनके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है. जिनकी कप्तानी में भारत ने 47 टेस्ट में से 14 मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं विराट से आगे सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की.
तीसरे टेस्ट मुकाबले का आखिरी विकेट पांचवें दिन के तीसरे ओवर में गिरा. अश्विन आए तो उनकी पांचवीं गेंद पर मुकाबला खत्म हो गया. उन्होंने जेम्स एंडरसन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाकर वापस भेजा. इसके साथ ही भारत ने तीसरा टेस्ट 203 रनों से जीत लिया. इस मैच में जेम्स एंडरसन ने 11 रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 317 रन पर सिमट गई. आदिल रशीद 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
Let us give @RaviShastriOfc and @imVkohli the credit they deserve for picking @Jaspritbumrah93 and @hardikpandya7 to play in whites, shall we? I clearly remember how both selections were questioned and criticised by fans and pundits alike.#INDvENG#ENGvIND#TrentBridgeTest
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) August 22, 2018
Well done! Congratulations to the Indian cricket team on the resounding win at Trent Bridge. Great team effort to win this after being 2-0 down, must be an exciting remaining 2 test matches . Best wishes.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 22, 2018
https://twitter.com/IamBrishi/status/1032225047140753408
Done & dusted at Trent Bridge, India crush England by 203 runs in the Third Test . #ENGvIND #TeamIndia pic.twitter.com/NJH62muDBo
— Ankan Kar (@AnkanKar) August 22, 2018
https://twitter.com/Jack13506522/status/1032223617768030208
Congratulations #TeamIndia and captain @imVkohli for defeating #England by 203 runs in the Third Test at #TrentBridge . Major comeback. Here's hoping our team will win the Test series. Special thanks to Jasprit Bumrah @Jaspritbumrah93
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) August 22, 2018
For his 200 runs in the game, India's Virat Kohli is Player of the Match! What a cricketer he is!#ENGvIND pic.twitter.com/5JTByaXBR3
— ICC (@ICC) August 22, 2018
#TeamIndia Skipper @imVkohli on behalf of the entire team dedicates the Trent Bridge victory to Kerala flood victims. pic.twitter.com/SphO1U5DP8
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
India vs England: ऋषभ पंत ने किया डेब्यू, भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी बने
हॉकी और फुटबाल के शौकीन थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी