Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England Video: सीरीज जीतने के बाद MS धोनी की बेटी जीवा ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

India vs England Video: सीरीज जीतने के बाद MS धोनी की बेटी जीवा ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न

India vs England Video: इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान का महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाउंड्री पर खड़ी होकर डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए
  • July 9, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ब्रिस्टल: इंग्लैडं के खिलाफ रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के दौरान का महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाउंड्री पर खड़ी होकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो टीम इंडिया की जीत के बाद का लग रहा है. वीडियो में जीवा काफी खुश दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 199 रनों का लक्ष्य दिया है. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और पांच छक्के लगाए.

रोहित शर्मा को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोहली ने 29 गेंद में 43 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान विराट ने दो चौके और दो छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 14 गेंद में 33 रन बनाते हुए छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई.

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने सबसे अधिक 67 रन बनाए. जबकि जोस बटलर ने 34 और एलेक्स हेल्स ने 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए थे.

https://www.instagram.com/p/Bk-L4l6h7F1/?taken-by=_sakshisingh_r

https://www.instagram.com/p/Bk-q21jhtMo/?taken-by=_sakshisingh_r

https://www.instagram.com/p/Bk-2MGDhdTJ/?taken-by=_sakshisingh_r

https://www.instagram.com/p/Bk-50HoBnUU/?taken-by=_sakshisingh_r

https://www.instagram.com/p/BlAIEoxBFeD/?taken-by=_sakshisingh_r

India vs England: महेंद्र सिंह धोनी ने एक मैच में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, विकेटकीपिंग में निकले सबसे आगे

India vs England: टी-20, वनडे के बाद अब पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

https://youtu.be/xxbJ0aZzi_g

https://youtu.be/j1ecSxRp41o

https://youtu.be/YKrQOm3oh1A

https://youtu.be/hu7R6LXak94

Tags

Advertisement