India vs England Women 3rd ODI Priview: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच मुंबई में 28 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम वर्तमान वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है. ये इस मैच में इंग्लैंड की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. टीम इंडिया जहां तीसरे वनडे में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर कुछ सम्मान हासिल करने की कोशिश करेगी.
मुंबई. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जा रही आईसीसी वीमन्स चैम्पियनशिप का तीसरा और अंतिम मैच 28 फरवरी (गुरुवार) को मुंबई में खेला जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम 2-0 से आगे है. टीम इंडिया तीसरे मैच में अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की महिला टीम आखिर एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज कर कुछ सम्मान हासिल करना चाहेगी. तीसरे वनडे में भारत और इंग्लैंड की कुछ खास महिला क्रिकेटर्स पर नजर रहेगी. दोनों टीमों ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकती हैं.
भारत की तरफ से अब तक इस सीरीज में महिला क्रिकेटर्स ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग के चलते इंग्लैंड को चारों खाने चित किया है. वानखेड़े स्टेडियम में भारत की की टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी एक बार फिर सबकी उम्मीदें स्मृति मंधाना से होंगी. स्मृति मंधाना को अक्सर आक्रामक बैटिंग के लिए मशहूर हैं. वह अब तक इस सीरीज में 2 मैचों में 87 रन बना चुकी हैं. मिताली राज ने 2 मैचों में 91 रन बनाए हैं. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने पहले मैच में 48 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड की बॉलर्स को इन तीनों धाकड़ महिला बल्लेबाजों से पार पाना आसान नहीं होगा.
https://youtu.be/H98baR-YZAk
टीम इंडिया की बॉलिंग को अगर अब तक देख जाए तो शिखा पांडेय, झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. शिखा पांडेय पिछले 2 मैचों में इंग्लैंड के 6 विकेट झटक चुकी हैं. वहीं झूलन गोस्वामी अब तक 5 विकेट लेने में सफल रहीं. टीम इस तिकड़ी के आगे इंग्लैंड की टीम बेबस नजर आई है. इंग्लैंड को अगर मैच जीतना है तो भारत के खिलाफ उसे खास रणनीति ईजाद करनी होगी.
वहीं अगर इंग्लैंड के दृष्ट्रकोण से देखा जाए तो भारत के लिए नताली स्काइवर भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं. नताली स्काइवर अब तक इस सीरीज में सर्वाधिक 129 रन बनाए हैं. वह इंग्लैंड की तरफ से अकेली महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय बॉलिंग का डटकर सामना किया है. इसके हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट टीम इंडिया के आड़े आ सकती हैं. बॉलिंग में भारतीय टीम को अन्या श्रुबसोले से सावधान रहना होगा. अन्या श्रुबसोले कई बार इंग्लैंड को हारा हुआ मैच जिताया है.