गुवाहाटी. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच गुरुवार को खेला जाएगा. स्मृति मंधाना की टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच 4 मार्च को खेला गया पहला टी20 मैच इंग्लिश टीम जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय महिला टीम दूसरी टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम भारत के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड महिला टीम को एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया था. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच को कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
पहले टी20 मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड की महिला टीम के आगे कुछ खास नहीं कर पाई. जीतने के लिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 119 रनों पर बिखर गई थी. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 23 रन शिखा पांडेय ने बनाए थे. वहीं इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने 62 रनों की पारी खेली थी.
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी मे खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा मैच 7 मार्च को खेला जाएगा.
किस स्टेडियम में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम20 दूसरा मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी स्थित बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला टी20 मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की महिला टी20 टीम-
स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, हरलीन देओल, भारती फुलमाली, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडेय, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, अरुधंति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और कोमल जनजाद
इंग्लैंड की महिला टी20 टीम-
हीथर नाइट कप्टान (कप्तान) टैमी ब्यूमोंट, कैथेराइन ब्रंट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लस्टोन, जॉर्जिया एलविस, एमी जोन्स, लॉरा मार्श, नताली स्काइवर, अन्या श्रुबसोले, लिनसे स्मिथ, लॉरेन विनफील्ड और डेनियल वायट
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…