India vs England Women 1st T20I: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच गुवाहाटी में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 41 रनों से हरा दिया. भारतीय महिला टीमों को मैच जीतने के लिए 161 रनों की दरकार थी लेकिन निर्धारित 20 ओवर में टीम इंडिया 6 विकेट पर 119 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने टैमी ब्यूमोंट की अर्धशतकीय पारी के चलते 4 विकेट पर 160 रन बनाए थे.
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को 41 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की महिला टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इंग्लैंड की महिला टीम ने सीरीज के पहले टी20 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इंग्लिश टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को खेल के हर क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया.
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज डैनियल वायट 35 रन बनाकर आउट हुईं.
https://youtu.be/H98baR-YZAk
England lead series 1-0
An all-round effort from Heather Knight and Co. power the visitors to a 41-run win over India in the first WT20I in Guwahati.#INDvENG SCORECARD ⬇️https://t.co/YgJeqABm7s pic.twitter.com/ZoGaGeX7sk
— ICC (@ICC) March 4, 2019
वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और उन्होंने 57 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं नताली स्काइवर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारतीय महिला बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दीं. हीथर नाइट ने 20 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े.
इस तरह इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए. भारत की तरफ से राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि शिखा पांडेय और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
161 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीकन नहीं रही. टी20 में डेब्यू करने वाली सलामी बल्लेबाज हरलीन देओल 8 रन बना सकीं. यही हाल कप्तान स्मृति मंधाना का रहा वह भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आईँ जेमिमा रोड्रिग्ज, मिताली राज और वेदा कृष्णामूर्ति ने टीम इंडिया को निराश किया. जेमिमा और मिताली दहाई में भी नहीं पहुंच सकीं. वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रनों की पारी खेली. पूरी भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 119 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज कैथेराइन ब्रंट और लिनसे स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए. इनके अलावा अन्या श्रुबसोले और कैट क्रॉस 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 7 मार्च को गुवाहाटी में ही खेला जाएगा.