India vs England: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड बोले- कुलदीप यादव के खिलाफ टीम ने बनाई खास रणनीति

India vs England: तीन वनडे मैचों मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला मंगलवार 17 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी. इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड की टीम ने तैयारी कर ली है. मार्क वुड ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम को जीत दर्ज करने के लिए हमारे बल्लेबाजों को भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को शुरुआती विकेट झटकने से रोकना होगा.

Advertisement
India vs England: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड बोले- कुलदीप यादव के खिलाफ टीम ने बनाई खास रणनीति

Aanchal Pandey

  • July 16, 2018 11:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला मंगलवार 17 जुलाई को खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है.सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे मैच बहुत महत्वपूर्ण बन गया है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.

इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड की टीम ने तैयारी कर ली है. मार्क वुड ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम को जीत दर्ज करने के लिए हमारे बल्लेबाजों को भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को शुरुआती विकेट झटकने से रोकना होगा. कुलदीप यादव ने अभी तक दो मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए हैं. पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव ने 6 विकेट जबकि दूसरे दूसरे वनडे में 3 विकेट हासिल किए थे.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि दूसरे वनडे मैच में हमने उनके खिलाफ अच्छी बैटिंग की. हालांकि उन्होंने दूसरे वनडे में विकेट लिए, लेकिन हमने उनकी गेंदों पर रन बनाकर दबाव बनाए रखा. मार्क वुड ने कहा कि कुलदीप यादव को अगर शुरुआती ओवर में विकेट मिल जाते हैं तो वह आक्रामक हो जाते हैं. हमें उन्हें ऐसा करने से रोकना होगा, ताकि वह दबाव नहीं बना सकें. मार्क वुड ने कहा कि तीसरे वनडे मैच को उनकी टीम विश्व कप सेमीफाइनल की तरह लेगी, ताकि दबाव झेलनी की आदत डाल सकें.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत टीम : रोहित शर्मा , विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , लोकेश राहुल , महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक , सुरेश रैना , हार्दिक पांड्या , कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल , उमेश यादव , शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर , सिद्धार्थ कौल , भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, मार्क वुड, जोए रूट, जैक बाल, टॉम कुरैन.

गेंद से छेड़खानी मामले में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल, कोच और मैनेजर 4 वनडे और 2 टेस्ट के लिए निलंबित

अनुष्का शर्मा की बाहों में यूं पोज़ देते नजर आए विराट कोहली, बेहद शानदार लग रही जोड़ी

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement