दिल्ली। भारतीय टीम लीसेस्टरशर के खिलाफ एक पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। इस दौरान टीम में कई अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ीयों की एंट्री हुई है।। वहीं कई खिलाड़ी अच्छे लय में दिख रहे हैं। जिनमें से एक बड़ा नाम विराट कोहली का है, विराट कई दिनों से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन लीसेस्टरशर के खिलाफ खेले अभ्यास मैच में उन्होनें अपने कलात्मक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया, जिसमें उन्होनें 67 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। अब विराट से उम्मीद की जा रही है वो 1 जुलाई से शुरु होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और टीम इंडिया के जीत में अहम भूमिका निभाये।
भारत को एक जुलाई से शुरु होने वाले टेस्ट मैच को इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेलना है। जिसके तैयारी के लिए लेस्टरशायर के खिलाफ एक अभ्यास मैच आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 364 रन बना लिए हैं। भारत ने विराट, अय्यर और जडेजा के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 366 रन की बढ़त बना ली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र पूर्वनियोजित टेस्ट मैच होना है। जिसकी शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह पिछलें साल हुई टेस्ट सीरीज का बचा हुआ मैच है। पिछले वर्ष भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलना था। जिसके लिए टीम इंग्लैंड गई हुई थी, लेकिन वहां सिर्फ चार टेस्ट मैच ही हो पाए थे। क्योंकि चार मैच के बाद कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके कारण पांचवा मैच उस समय के लिए रद्द करना पड़ा। उसी बचे टेस्ट मैच को इस दौरे पर कराया जा रहा है। भारतीय टीम फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है।
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।