Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: ग्लेन मैकग्रा बोले- भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए जेम्स एंडरसन पर काबू पाना होगा

India vs England: ग्लेन मैकग्रा बोले- भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए जेम्स एंडरसन पर काबू पाना होगा

India vs England: सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय टीम को जीत का मंत्र दिया है. ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की अपनी संभावना को मजबूत करना है, तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की स्विंग और सीम पर हावी होना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी.

Advertisement
विराट कोहली और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की स्विंग और सीम पर हावी होना होगा
  • July 28, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी, जबकि टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय टीम को जीत का मंत्र दिया है.

ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की अपनी संभावना को मजबूत करना है, तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की स्विंग और सीम पर हावी होना होगा. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के टेस्ट टीम से बाहर हो जाने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि जेम्स एंडरसन इस सीरीज पर बड़े खिलाड़ी साबित होंगे.

यह देखना होगा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी उनकी स्विंग का सामना कैसे करते हैं. अगर भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब रहे तो ये उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा. अगर भारतीय बल्लेबाज जेम्स एंडरसन पर हावी होकर खेलते हैं, तो इससे उनके लिए बड़ा अंतर पैदा होगा. ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि भारतीय टीम के लिए स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और वे इंग्लैंड में भी अपनी भूमिका निभाएंगे, लेकिन तेज गेंदबाज अहम होंगे.

इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फ्लॉप शो, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी नहीं दिखा पाए कमाल

VIDEO: उमर अकमल ने की वोट देने की अपील, लोगों ने कहा- पहले बनियान धोकर आओ

https://youtu.be/908155s_Eh4

Tags

Advertisement