मैनचेस्टरः भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड 8 विकेट से मात दी. लेकिन इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए. दरअसल हमेशा मैदान पर शांत रहने वाले भुवनेश्वर कुमार डेविड विली से उलझ गए. जिसे लेकर क्रिकेट फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर रनअप लेकर आ रहे थे, तभी इंग्लैंड के प्लेयर डेविड विली जगह बनाकर शॉट खेलने के चलते ऑफ स्टंप से काफी बाहर चले गए. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें ऐसा करते हुए देख गेंद नहीं फेंकी और अचानक भुवी गुस्से में आ गए और इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड विली से उलझ पड़े.
वीडियो में देखा जा सकता है डेविड विली इशारों में भुवनेश्वर कुमार को वापस अपने रनअप में जाने को बोल रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में देखकर भुवनेश्वर कुमार की गलती लग रही है. भुवनेश्वर के इस रूप को देखकर मैदान हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि इस मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. तो वहीं कुलदीप यादव ने 24 रन देकर इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए यह पहला टी-20 मुकाबला कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने अपने चार ओवर में कुल 45 रन खर्च किए थे. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकान पर 159 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था.
सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, करना चाहते थे किडनैप
India vs England VIDEO: दूसरे टी-20 मैच से पहले विराट कोहली से मिलने इंग्लैंड पहुंचीं अनुष्का शर्मा
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…