नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आई हुई इंग्लैंड की टीम अब सीरीजय(India vs England Test Serie) से पहले के अपनी ट्रेनिंग वाले स्थान यानी अबुधाबी वापस जाएगी। जिसके बाद राजकोट में 15 फरवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले ये टीम भारत वापसी करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस ब्रेक के दौरान […]
नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आई हुई इंग्लैंड की टीम अब सीरीजय(India vs England Test Serie) से पहले के अपनी ट्रेनिंग वाले स्थान यानी अबुधाबी वापस जाएगी। जिसके बाद राजकोट में 15 फरवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले ये टीम भारत वापसी करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की टीम गोल्फ भी खेलेगी। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के ब्रेक का इस्तेमाल करने के लिए अबुधाबी जाने का प्लान किया है। वहीं, हैदराबाद में दूसरा टेस्ट एक दिन पहले ही समाप्त हो गया, जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और 1-1 से सीरीज बराबर कर ली।
दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास मैचों के लिए भारत जल्दी पहुंचने की जगह, अबुधाबी में एक शिविर के साथ इस इस लंबी टेस्ट सीरीज (India vs England Test Serie)की तैयारी की थी। जहां सीरीज से पहले अबुधाबी शिविर के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने की तैयारी की थी। जिसके बाद पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की, लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजोंं ने जसप्रीत बुमराह की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। यही नहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजी के सामने रिकॉर्ड 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को मुंह की खानी पड़ी। भारत ने इस मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 रन पर आउट करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से जीत दर्ज की।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। 15 फरवरी से ये दोनों टीमें यह मैच खेलेंगी। इस दौरान, भारतीय टीम की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम फिर से वापसी करना चाहेगी। इस तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखने को मिलेगी।
BCCI को बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा भी करनी है। जिसमें टीम में विराट कोहली का की वापसी को लेकर एक बड़ा सवाल बना हुआ है। उन्होंने निजी कारणों के चलते शुरूआती दो टेस्ट मैचों से हटने का निर्णय किया था। इसके अलावा, टीम में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी को लेकर भी प्रश्न बना हुआ है। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी, पहले टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। ऐसे में किन खिलाड़ियों को बचे हुए मैच में मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने मुनव्वर फारूकी पर कसा तंज, जानें क्या कहा?