India vs England: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दी टीम इंडिया को ये सलाह

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से ट्रैंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों से अधिक अनुशासन और धैर्य दिखाने की मांग की है. शास्त्री ने कहा कि पिछले टेस्ट में अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल करना गलती थी. उन्होंने कहा कि स्पिनर का टीम में चयन करना गलत फैसला था.

Advertisement
India vs England: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दी टीम इंडिया को ये सलाह

Aanchal Pandey

  • August 17, 2018 1:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नॉटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मात झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. जिसके बाद भारतीय टीम क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गई है. दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से ट्रैंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा.

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों से अधिक अनुशासन और धैर्य दिखाने की मांग की है. भारतीय कोच ने कहा कि इस वक्त मुश्किल हालात के बाद भी अभी वक्त की मांग यही है कि हम आत्मविश्वास दिखाए और धैर्यपूर्ण तरीके से क्रिकेट खेलना जारी रखें.

टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री ने कहा कि अभी तक सीरीज में परिस्थतियां काफी मुश्किल रही हैं. लेकिन यहीं आपका असली टेस्ट होता है. इस समय ही आपका मानसिक और अनुशासन काम करता है. आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए कि आपका ऑफ स्टम्प कहां है. कौन सी गेंदों को खेलना है और कौन सी गेंदों को छोड़ना है. उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में बैटिंग के हिसाब से मानसिक मजबूती महत्वपूर्ण होगी.

रवि शास्त्री ने कहा कि किसी एक प्लेयर के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. दोनों टीमों के बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज में संघर्ष करना पड़ा है. शास्त्री ने कहा कि पिछले टेस्ट में अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल करना गलती थी. उन्होंने कहा कि स्पिनर का टीम में चयन करना गलत फैसला था. हालात को देखते हुए हमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ दूसरे टेस्ट में उतरना चाहिए था. इससे हमें काफी सहायता मिलती. मगर आपको पहले से नहीं पता रहता कि कितनी बारिश होगी, मैच पांचवें दिन तक चलेगा या नहीं.

Video: इंग्लैंड में टीम इंडिया ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान गाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बोले- इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का दुख नहीं

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement