नई दिल्ली. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इस बीच आज हम आपको इंग्लैंड में मौजूद एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड दौरे पर अब तक गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया है. बता दें कि पिछले 20 साल से भारतीय टीम जब भी इंग्लैंड दौरे पर जाती रही है तो उनकी बस को पॉपआइ ही चलाते आ रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट किया है. इस विडियो में इंग्लैंड में भारतीय टीम के ड्राइवर जेफ गुडविन यानि पॉपआइ से हुई बातचीत को दर्शाया गया है. 1999 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप से ही जेफ गुडविन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़े हुए हैं. जेफ सभी से इंग्लैंड दौरे पर आने वाली मेहमान टीमों को एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाते हैं. जेफ ने इस बातचीत के दौरान टीम इंडिया की तारीफ की.
जेफ ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर की क्रिकेट टीमों के साथ समय गुजारा है और उन्हें भारतीय टीम दुनिया की सबसे अधिक अनुशासित टीम नजर आती है.जेफ ने इस बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनका नाम मशहूर कार्टून कैरेक्टर पॉपआइ के नाम पर कैसे पड़ा? जेफ ने कहा कि साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी.
तब यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेरेन लेहमन ने उन्हें पॉपआइ नाम दिया. तब से उन्हें सभी पॉपआइ कहकर बुलाने लगे. इतना ही नहीं जेफ को भी यह नाम इतना पसंद आया कि उन्होंने पॉपआइ कार्टून का टैटू ही अपनी कलाई पर बनवा लिया. जेफ ने कहा कि 3 साल पहले जब मेरी वाइफ बीमार थी, तब मेरी पत्नी की सहायता के लिए सुरेश रैना ने उन्हें अपनी जर्सी दी थी.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, आर अश्विन.
डेविड वार्नर की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में वापसी, बैन के बाद पहली बार अपनी धरती पर लगाए चौके-छक्के
WI vs SL: नाइट आउट पर जाने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटर जेफ्री वेंडरसे पर लगा 1 साल का प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…