Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: टी-20 के बाद वनडे से भी बाहर जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर लेंगे जगह

India vs England: टी-20 के बाद वनडे से भी बाहर जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर लेंगे जगह

India vs England: जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी-20 में चोट लगी थी. जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. जसप्रीत बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. भारत वापस लौटने से पहले 4 जुलाई को लीड्स में जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हुई थी.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है
  • July 6, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 से बाहर होने के बाद अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया है. जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी-20 में चोट लगी थी. जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.

बुमराह को आखिरी ओवरों स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी. जिसके चलते वो आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 से बाहर हो गए थे अब वह वनडे टीम से भी बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2018 में खिताब जीतने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के लिए तीन वनडे और सात टी-20 मैच खेल चुके हैं.

 भारत वापस लौटने से पहले 4 जुलाई को लीड्स में जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हुई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्जरी कामयाब रही और पूरी तरह से ठीक होने के लिए जसप्रीत बुमराह रिहैब में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय  वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, एस एस धोनी, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल.

India vs England VIDEO: दूसरे टी-20 मैच से पहले विराट कोहली से मिलने इंग्लैंड पहुंचीं अनुष्का शर्मा

सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, करना चाहते थे किडनैप

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement