Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या भारतीय टीम में शामिल

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या भारतीय टीम में शामिल

India vs England: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उंगली में चोट लगने के कारण टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में ये चोट लगी थी. जबकि वॉशिंगटन सुंदर टखने की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है. दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

Advertisement
टी-20 श्रृंखला के लिए वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर क्रुणाल पांड्या और वनडे सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को शामिल किया है
  • July 1, 2018 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को सीरीज से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है. दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर क्रुणाल पांड्या और वनडे सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को शामिल किया है. 

तो वहीं टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह के स्थान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाजी की कमान संभालने वाले दीपक चाहर को अवसर दिया है. दीपक चाहर ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदारी गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया था. ये सभी प्लेयर फिलहाल इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जिन्हें टीम इंडिय के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर मिला है.

दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या दोनों ही इस समय भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. इंग्लैंड लॉयंस और वेस्टइंडीज ए के साथ हो रही त्रिकोणीय सीरीज में इन दोनों प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उंगली में चोट लगने के कारण टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में ये चोट लगी थी.

जबकि वॉशिंगटन सुंदर टखने की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए है. मंगलवार को मलाहाइड में टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय उन्हें यह चोट लगी थी. जसप्रीत बुमराह दूसरा टी20 मुकाबला नहीं खेले थे, जबकि वॉशिंगटन सुंदर दोनों ही मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

विराट कोहली ने स्वीकार किया सचिन तेंदुलकर का फिटनेस ;किट अप चैलेंज देखें VIDEO

India vs Ireland, 2nd T20I: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी परेशान है विराट कोहली, ये है वजह

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

https://youtu.be/ap1KuREwliI

Tags

Advertisement