लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बारिश खेल में लगातार खलल डाल रही. बारिश की वजह से खेल को बार-बार रोकना पड़ रहा है. बारिश के कारण टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से धूल गया. बारिश के चलते लॉर्ड्स के ग्राउंड स्टाफ को बार-बार कवर लाने और ले जाने पड़ रहे हैं. इसी बीच एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जिसने सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.
ग्राउंड स्टाफ की इस मेहनत को देख सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से रुका नहीं गया और वो मदद के लिए आगे आ गए. अर्जुन लॉर्ड्स के मैदान पर ग्राउंड स्टाफ की मदद कर रहे हैं. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने आधिकारिक टि्वटर हेंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अर्जुन तेंदुलकर न सिर्फ एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के साथ हाल ही में ट्रेनिंग कर रहे थे, बल्कि वह हमारे ग्राउंड स्टाफ की सहायता भी कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी भी कर रहे थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वह गेंद और बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. अर्जुन तेंदुलकर को कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखा गया है.
सायना नेहवाल को लगा बड़ा झटका, टॉप-10 से हुई बाहर, किदांबी श्रीकांत आठवें स्थान पर खिसके
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…