नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इस बीच भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप यादव को लेकर काफी कुछ कहा है. सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भले ही भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी को समझने में सफल साबित हुए हों. लेकिन 1 अगस्त से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में पिच सूखी रहने पर कुलदीप यादव अब भी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे टीवी पर देखने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि जो रूट ने कुलदीप की गेंद को उसके हाथ में ही भांप लिया था, जिसका उन्हें लाभ हुआ. कुलदीप यादव की कलाई का गेंदबाजी ऐक्शन पेचीदा है. गेंद छूटने के बाद उनकी बॉलिंग को पढ़ पाना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन रूट ने उसकी कलाई की पोजिशन को जल्दी समझ लिया और वह उसे खेलने में सफल साबित हुए.
यह सवाल किए जाने पर कि यह टीम इंडिया के लिए खराब संकेत है? सचिन तेंदुलकर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदबाजी को अभी इतना समझने में सफल साबित हुए हैं. इंग्लैंड में इस समय जो मौसम है, धूप से पिचें सूखी होंगी. ऐसे में कुलदीप यादव और बाकी स्पिनर टेस्ट सीरीज में काफी उपयोगी साबित होंगे. पिचें इसी तरह सपाट और सूखी रहीं तो भारत के लिए अच्छा चांस है. पिच हरी-भरी होने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हावी रहेंगे.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, आर अश्विन.
महिला हॉकी विश्व कप: भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 1-1 की बराबरी पर हुआ खत्म
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…