Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: सुनील गावस्कर बोले- रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में भी मौका मिले

India vs England: सुनील गावस्कर बोले- रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में भी मौका मिले

India vs England: रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से जमकर रन बटोर रहे हैं, वहीं कुलदीप यादव की चाइनामैन गेंदबाजी को इंग्लिश बल्लेबाज समझने में अभी तक नाकाम रहे हैं. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद इन दोनों प्लेयर्स का टेस्ट टीम में चयन पक्का नहीं है. सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव के बारे में कहा कि अगर वह टीम में रहते हैं तो इंग्लैंड के कैम्प में तनाव बना रहेगा.

Advertisement
कुलदीप यादव की चाइनामैन गेंदबाजी को इंग्लिश बल्लेबाज समझने में अभी तक नाकाम रहे हैं
  • July 14, 2018 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदनः टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की बात कही है. इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जहां इन दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. जहां एक तरफ रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से जमकर रन बटोर रहे हैं, वहीं कुलदीप यादव की चाइनामैन गेंदबाजी को इंग्लिश बल्लेबाज समझने में अभी तक नाकाम रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद इन दोनों प्लेयर्स का टेस्ट टीम में चयन पक्का नहीं है. 

इस बीच भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव के बारे में कहा कि अगर वह टीम में रहते हैं तो इंग्लैंड के कैम्प में तनाव बना रहेगा. जोस बटलर को छोड़कर कोई भी अंग्रेजी बल्लेबाज अभी तक कुलदीप की गेंदबाजी को पढ़ नहीं पाया है. ऐसे में उनको टीम में जगह मिलनी चाहिए. 

वहीं रोहित शर्मा के बारे में सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी हमेशा से एक कार की तरह सुपर स्मूद चलती है. वह इतनी स्मूद है कि तेजी से चलने के बावजूद इस बात का अहसास नहीं होने देती कि वह चल रही है. यही वजह है कई बार वे तेज और लंबी पारियां खेल के चले जाते हैं और हमें एहसास तक नहीं होता. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा का फॉर्म उन्हें टेस्ट टीम में जगह जरूर देगा. चयनकर्ता उन्हें टेस्ट में फिर मौका दे सकते हैं.

 जहां कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह तो मिलती है लेकिन उन्हें रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन पर तरजीह नहीं दिया जाता है. वहीं रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई अंतिम टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने करूण नायर को टीम में मौका दिया था.

जोरावर धवन के रूप में रोहित शर्मा को मिला नया ट्रेनर, VIDEO में देखें कैसे ले रहे ट्रेनिंग

VIDEO: इंग्लैंड पर विजय के बाद विराट कोहली को किस देती नजर आईँ अनुष्का शर्मा

https://youtu.be/tdX9YxD30xg

https://youtu.be/hu7R6LXak94

Tags

Advertisement