नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और भारत-ए की तरफ शानदार बैटिंग करने वाले ऋषभ पंत की राहुल द्रविड़ ने जमकर तारीफ की है. भारत-ए के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि ऋषभ पंत के अंदर लंबे प्रारूप में हर तरह से बैटिंग करने की क्षमता मौजूद है और वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
हाल में संपन्न ब्रिटेन दौरे के वक्त भारत-ए की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत ने इस दौरे पर वेस्टइंडीज-ए और इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबलों में अहम मौकों पर अर्धशतकीय पारियां खेलीं. ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुरुआती 3 टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.
बता दें कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि ऋषभ पंत ने दिखाया कि वह अलग-अलग अंदाज में बैटिंग कर सकते हैं. उनमें काबिलियत मौजूद है और वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. राहुल द्रविड़ इंडिया अंडर-19 टीम में ऋषभ पंत के कोच रहे हैं और वह इस युवा क्रिकेटर की काबिलियत से बहुत अच्छे से परिचित हैं.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि पंत हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाज की तरह खेलते हैं लेकिन वह परिस्थितियों को अच्छी तरह पढ़ते हैं. मुझे खुशी है कि उन्हें टेस्ट टीम में चुना गया. पंत खुद को जरूर साबित करेंगे.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा.
पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 1000 रन
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…