नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. नॉटिंघम में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में छक्का लगाकर खाता खोलने वाले पंत को भी अपने आप से ऐसी उम्मीद नहीं होगी.
दरअसल भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने आए. ऋषभ पंत ने 47 गेंदों का सामना किया लेकिन वह अपना खाता नहीं खोल पाए. इसी के साथ पंत के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ऋषभ पंत को इंग्लैंड के बॉलर मोइन अली ने आउट किया. मोइन ने पंत को पगबाधा आउट किया. एक विकेटकीपर के तौर पर पंत दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 47 गेंदों का सामना करने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए.
पंत ने इस मामले में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जोस बटलर साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 22 गेंदों का सामना किया था इसके बावजूद बटलर को बगैर खाता खोले पवेलियन जाना पड़ा था. इसी तरह साल 1992 में कंगारू विकेटकीपर डेविड विलियम्स वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 21 गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता नहीं खोल पाए थे.
ऋषभ पंत सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के बाद शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारत के इरफान पठान साल 2005 में पाकिस्तान के विरुद्ध बेंगलुरू में 29 गेंदे खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए थे. वहीं साल 2011 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान सुरेश रैना भी 29 बॉल का सामना किया और वह बगैर खाता खोले आउट हो गए.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ज्योफ ऑलोट के नाम दर्ज है. ज्योफ ऑलोट ने साल 1999 में ऑकलैंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में 77 गेंदों का सामना करने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए इस दौरान वह 101 मिनट क्रीज पर रहे. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. 2011 में लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए साल 1984 में भारत के खिलाफ मुंबई में इंग्लैंड के रिचर्ड इलियस ने 52 गेंदें खेली और वह खाता नहीं खोल पाए.
इन सबके अलावा इंग्लैंड के पीटर सच 51 गेंद, ऑस्ट्रेलिया के पॉल शेहान 44 गेंद, पाकिस्तान के वसीम बारी 43 गेंद, ऑस्ट्रेलिया के माइक विटने 42 गेंद, पाकिस्तान के शोएब अख्तर 42 गेंद, बांग्लादेश के मंजरुल इस्लाम 41 गेंद और वेस्टइंडीज के कीथ अथर्टन 40 गेंद खेलने के बावजूद टेस्ट मैच में खाता नहीं खोल सके.
Ind vs Eng विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे, कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
महानतम बनने के करीब विराट कोहली, तेंदुलकर-गावस्कर को छोड़ सकते हैं पीछे: फारुख इंजीनियर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…