Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: शोएब अख्तर बोले- विराट कोहली ने सबको गलत साबित कर दिया

India vs England: शोएब अख्तर बोले- विराट कोहली ने सबको गलत साबित कर दिया

India vs England: बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की बैटिंग को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि क्या शानदार शतक है! आखिरी बार जब विराट कोहली इंग्लैंड गए थे, तब उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, लेकिन इस बार उन्होंने बहुत मेहनत करते हुए खुद को बेहतर किया

Advertisement
र्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा
  • August 3, 2018 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. विराट ने 225 गेंदों पर 149 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को मुसिबक से बाहर निकाला. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 22 चौके और एक छक्का जड़ा. बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की बैटिंग को लेकर ट्वीट किया है. शोएब अख्तर ने विराट कोहली को एक शानदार खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि क्या शानदार शतक है! आखिरी बार जब विराट कोहली इंग्लैंड गए थे, तब उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, लेकिन इस बार उन्होंने बहुत मेहनत करते हुए खुद को बेहतर किया, यह दिखाता है कि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. इसके अलावा क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प भी देखने को मिलता है. न्होंने खेल में सुधार कर सबको गलत साबित कर दिया.

शोएब अख्तर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा की विराट कोहली निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर रन बनाने की क्षमता रखते हैं. टॉप ऑर्डर के साथ खेलते हैं वही स्ट्राइक रेट वे निचले कर्म के बल्लेबाजों के साथ रखते हैं. विराट कोहली विश्व क्रिकेट के लिए एक मिशाल हैं.

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर भी निराश हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली, ये है वजह

India vs England: इंग्लैंड में शतक के साथ विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 13वें भारतीय बने

https://youtu.be/oSd16zX7YbM

Tags

Advertisement