इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. वान ने कहा कि विराट दुनिया के सबसे बेकार रिव्यू लेने वाले खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन दो बार डीआरएस लिया था जिसका फायदा टीम इंडिया को नहीं मिला.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे बड़े आलोचक कप्तान माइकल वान ने एक बार फिर उनके बारे में बयान दिया है. इस बार माइकल वान विराट के डीआरएस लेने पर सवाल उठाए हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने दो बार रिव्यू लिया. दोनों ही रिय्वू टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गए. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट पर निशाना साधा.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि विराट को रिव्यू लेना वाला सबसे खराब समीक्षक करार दिया. माइकल वान ने ट्वीटर पर लिखा, ये सत्य है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन ये भी फैक्ट ही कि वह सबसे खराब समीक्षा लेने वाले खिलाड़ी हैं.
पहला वाकया 10वें ओवर का है जब रविंद्र जडेजा की एक गेंद कीटन जेनिंग्स ने पैड से जा टकराई, जिसके बाद भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया. रिव्यू से साफ पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप छोड़कर जा रही थी. दूसरा वाकया 12वें ओवर का है इस बार भी रविंद्र जडेजा की गेंद एलियस्टर कुक के पैड से टकरा गई. कोहली ने इस बार भी रिव्यू लिया लेकिन कुक साफ बच गए क्योंकि गेंद स्टंप की लाइन को मिस कर रही थी.
Virat is the best Batsman in the World .. #Fact .. Virat is the worst reviewer in the World .. #Fact #ENGvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 9, 2018
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से पीछे है. भारत एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट मैच 31 रनों से हार गया था वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 159 रनों ने हराया था. इसके बाद भारत ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी के संकेत दिए थे. लेकिन साउथैम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 60 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी.