Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: चौथे टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कही ये बड़ी बात

India vs England: चौथे टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कही ये बड़ी बात

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच साउथहैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है.

Advertisement
विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्वाणी की है
  • August 27, 2018 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला साउथहैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्वाणी की है. इस भविष्यवाणी के बारे में जानकर भारतीय क्रिकेट फैन्स खुश हो जाएंगे. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक 73.33 की शानदार औसत से 440 रन बना चुके हैं.

फिलहाल 5 टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 203 रनों मात दी थी. तीसरे टेस्ट में विराट को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की अहम पारी खेली थी.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि विराट कोहली चौथे टेस्ट में शतक जड़ सकते हैं. माइकल वॉन ने ये बात फैन्स के एक सवाल के जवाब में कही. ट्विटर पर माइकल वॉन से क्रिकेट फैन्स ने सवाल किया कि विराट कोहली चौथे टेस्ट में शतक लगा सकते हैं? इस पर माइकल वॉन ने जवाब देते हुए लिखा कि इस बात की बहुत अधिक संभवना है.

इस प्रकार है भारतीय टीम चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्डिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा.

Sir Don Bradman birthday: डॉन ब्रैडमैन की जयंती पर सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज में किया याद

अनुष्का शर्मा का बदला अंदाज, पति विराट कोहली के बिना कॉफी का उठा रहीं मजा

Tags

Advertisement