नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी जबकि टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट टीम में शामिल किए गए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी असफल रही है, जिसके चलते वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
हालांकि जसप्रीत बुमराह साथी खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी के साथ इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह के उलटे हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था. जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है.
बुमराह को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम इंडिया में नाम शामिल किया गया है. अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के उच्च स्तरीय अधिकारी ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की सर्जरी पूरी तरह से सफल नहीं रही है.
हालांकि अधिकारी ने कहा है कि तकनीकी रूप से जसप्रीत बुमराह तीन से चार सप्ताह तक टीम से बाहर रहेगा. उनके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, लेकिन वो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते है. इमरजेंसी टाइम में उन्हें बैंडेज के साथ गेंदबाजी करने की इजाजत दी जा सकती है. जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पीठ दर्द की समस्या के चलते पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत.
VIDEO: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को महंगा पड़ा महेंद्र सिंह धोनी को कॉपी करना
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…