India vs England: इंशात शर्मा ने बताया, इस कारण भारत जीतेगा इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज

India vs England: इशांत शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजी, बहुत मुश्किल चीज है, इससे आपके शरीर पर काफी जोर पड़ता है लेकिन ये काफी मजेदार चीज भी है. ये आपके चरित्र और ताकत का असली इम्तिहान लेता है. बतौर तेज गेंदबाज ये मेरे लिए बहुत अच्छी बात है. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी.

Advertisement
India vs England: इंशात शर्मा ने बताया, इस कारण भारत जीतेगा इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज

Aanchal Pandey

  • July 22, 2018 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही जबकि टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की मुश्किलें तेज गेंदबाजी को लेकर बढ़ी हुई है. दरअसल टीम इंडिया से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं. हालांकि भारत के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कुछ और ही मानना है.

इशांत शर्मा को लगता है कि अब टीम इंडिया के पास 8 से 9 तेज गेंदबाज हैं. भारतीय टीम की यही ताकत टीम को मजबूती देती है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत ने अंग्रेजी वेबसाइट डेली टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि हर कोई कहा करता था कि भारत में तेज गेंदबाज नहीं हो सकते. लेकिन अब हमारे पास 8 से 9 अच्छे तेज गेंदबाज हैं, ये कभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण हमारे पास इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा अवसर है.

इशांत शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजी, बहुत मुश्किल चीज है, इससे आपके शरीर पर काफी जोर पड़ता है लेकिन ये काफी मजेदार चीज भी है. ये आपके चरित्र और ताकत का असली इम्तिहान लेता है. बतौर तेज गेंदबाज ये मेरे लिए बहुत अच्छी बात है.

इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

India vs England: राहुल द्रविड़ बोले- ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मिलना चाहिए टेस्ट टीम में मौका

Tags

Advertisement