नॉटिंघम: भारत ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैंचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 203 रनों से मात दी. साथ ही भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खुद को जिंदा रखा है. फिलहाल सीरीज का समीकरण 2-1 हो गया है. इसके साथ भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में मौका मिला है, वहीं सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पृथ्वी शॉ को मुरली विजय के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है वहीं हनुमा विहारी को कुलदीप यादव की जगह टीम में चुना गया है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. जिस टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे.
18 वर्षीय पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र से हैं वहीं 24 वर्षीय हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश से हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आज का दिन काफी बड़ा है. दोनों को टेस्ट टी में चुना गया है. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का अवसर मिलता है या नहीं.
भारत और इग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त को साउथहैम्पटन में खेला जाएगा. वहीं पांचवां टेस्ट मैच कैनिंग्टन ओवल 7 सितंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम ने तीसरा वनडे मैच जीतकर टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है.
इस प्रकार है चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्डिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, हनुमा विहारी.
India vs England: नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कही ये बात
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…