बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली ने 225 गेंदों पर शानदार 149 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 22 चौके और एक छक्का लगाया. ये पारी मुश्किलों में फंसी भारतीय टीम के लिए काफी अहम रही. बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया.
विराट कोहली के शतक की दुनिया भर में तारीफ हो रही लेकिन विराट कोहली इस शतक से ज्यादा खुश नहीं है.दरअसल विराट कोहली ने अपनी इस यादगार पारी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 4 साल पहले खेली गई 141 रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा. भारतीय कप्तान ने 149 रन की अहम पारी खेलने के बाद बीसीसीआई टीवी से बातचीत की. विराट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी.
उन्होंने कहा कि एडिलेड में खेली गई पारी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वह दूसरी पारी थी और हम 5वें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. उन्होंने कहा मेरे दिमाग में साफ था कि हमें टारगेट तक पहुंचना है. यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है. मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं. बता दें कि विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे लेकिन भारत 48 रन से वह मैच हार गया था.
विराट कोहील ने एडिलेड में अपनी पहली पारी में 115 रन जबकि दूसरी पारी में 141 रनो बनाए थे. विराट कोहली ने कहा कि मैं आउट होने से बहुत निराश था. क्योंकि हम 10-15 रन की ओर बढ़त बना सकते थे.
पिछली 10 पारियों से ज्यादा रन विराट कोहली ने इस एक पारी में बना दिए
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…