Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: विराट कोहली ने बताया, लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड से क्यों मिली शिकस्त

India vs England: विराट कोहली ने बताया, लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड से क्यों मिली शिकस्त

India vs England: जो रूट के शानदार 113 रनों की बदौलत इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए थे. टीम इंडिया की हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि हमने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बाद हमने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे. जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हो तो आप को विकेट बचाने होते है, लेकिन जब आप विकेट खो देते है तो लक्ष्य का पीछा करना टीम के लिए मुश्किल हो जाता है.

Advertisement
323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए
  • July 15, 2018 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. जो रूट के शानदार 113 रनों की बदौलत इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए थे.

टीम इंडिया की हार के बाद विराट कोहली ने कहा कि हमने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन बाद हमने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे. जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हो तो आप को विकेट बचाने होते है, लेकिन जब आप विकेट खो देते है तो लक्ष्य का पीछा करना टीम के लिए मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की. विराट कोहली ने कहा कि ये भारतीय क्रिकेट टीम का खराब दिन था, हम अगले मुकाबले में वापसी करेंगे. विराट ने कहा कि मोईन और रशीद ने अच्छी गेंदबाजी की.

विराट कोहली ने कहा कि हमने बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी की थी, पूरे मुकाबले के दौरान पिच बैटिंग के लिए सही थी. पारी के दूसरे भाग में विकेट खोने के कारण बल्लेबाजी धीमी हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते वक्त आप के हाथ में विकेट होने चाहिए. इसलिए जब आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है.

अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा. 323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सुरेश रैना ने 46 और विराट कोहली 45 ने सर्वाधिक रन बनाए.

India vs England: महेंद्र सिंह धोनी हुए 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल

जोरावर धवन के रूप में रोहित शर्मा को मिला नया ट्रेनर, VIDEO में देखें कैसे ले रहे ट्रेनिंग

https://youtu.be/Ha3WCbl7S7s

Tags

Advertisement