Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दूसरा टेस्ट शतक लगाने से चूके विराट कोहली

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दूसरा टेस्ट शतक लगाने से चूके विराट कोहली

India vs England: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं. विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 97 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 152 गेंदों पर 97 रन बनाए और उनके बल्ले से 11 चौके भी निकले. विराट अगर 3 तीन और बना देते तो वो इस टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक जड़ देते.

Advertisement
विराट अगर 3 तीन और बना देते तो वो इस टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक जड़ देते
  • August 19, 2018 1:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नॉटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए. विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 97 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 152 गेंदों पर 97 रन बनाए और उनके बल्ले से 11 चौके भी निकले.  विराट कोहली को आदिल राशिद ने आउट किया. विराट का कैच स्लिप पर खड़े बेन स्टोक्स ने पकड़ा. 

हालांकि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को पहले दिन अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में कुल 22 शतक लगा चुके हैं.  विराट अगर 3 तीन और बना देते तो वो इस टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक और अपने करियर का 23वां शतक जड़ देते. इससे पहले विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में 149 और 51 रनों की शानदार पारी खेली थी.

इससे पहले इंग्लैंड के 2014 दौरे पर विराट कोहली फ्लॉप रहे थे. लेकिन विराट इस दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं अभी तक विराट कोहली इंग्लैंड में खेली 5 पारियों में 337 रन बना चुके हैं. विराट कोहली के अलावा इस मैच में अंजिक्य रहाणे भी 81 रन बनाकर आउट हुए.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए हैं. टेस्ट में डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत का छठा विकेट हार्दिक पंड्या के रूप में गिरा. इसी के साथ पहले दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.

India vs England: ऋषभ पंत ने किया डेब्यू, भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी बने

India vs England day 1, Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 307/6

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement