Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC टेस्ट रैंकिंग: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फिर बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

ICC टेस्ट रैंकिंग: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फिर बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

India vs England: विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक 937 पॉइंट हासिल किए हैं. विराट कोहली अब तक टेस्ट रैंकिंग दूसरे नंबर पर थे, जबकि प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे. विराट कोहली के 937 अंक हैं, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 और 17 रन की पारी खेली थी.

Advertisement
तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया
  • August 23, 2018 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 203 रनों मात दी. तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. अब विराट कोहली ने लिए एक और खुशी की खबर है. भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की अहम पारी खेली थी. विराट कोहली को तीसरे टेस्ट में बेहतरीन बैटिंग करने का फायदा मिला है, जिस कारण उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक 937 पॉइंट हासिल किए हैं. विराट कोहली अब तक टेस्ट रैंकिंग दूसरे नंबर पर थे, जबकि प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे.

विराट पहले टेस्ट मैच के बाद भी इस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब तीसरे टेस्ट के बाद वह दोबारा टॉप पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली के 937 अंक हैं, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 और 17 रन की पारी खेली थी.

कोहली के अब 937 अंक हैं जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 11वें सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं. विराट से आगे रेटिंग अंक के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन (961 अंक), स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), जैक हॉब्स और रिकी पोंटिंग (942), पीटर मई (941), गैरी सोबर्स, क्लाइड वाल्काट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा (सभी 938 अंक) शामिल हैं.

India vs England: भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा फेरबदल, मुरली विजय और कुलदीप यादव बाहर, पृथ्वी शॉ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मौका

India vs England: नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement