India vs England: विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक 937 पॉइंट हासिल किए हैं. विराट कोहली अब तक टेस्ट रैंकिंग दूसरे नंबर पर थे, जबकि प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे. विराट कोहली के 937 अंक हैं, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 और 17 रन की पारी खेली थी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 203 रनों मात दी. तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. अब विराट कोहली ने लिए एक और खुशी की खबर है. भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंच कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की अहम पारी खेली थी. विराट कोहली को तीसरे टेस्ट में बेहतरीन बैटिंग करने का फायदा मिला है, जिस कारण उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे अधिक 937 पॉइंट हासिल किए हैं. विराट कोहली अब तक टेस्ट रैंकिंग दूसरे नंबर पर थे, जबकि प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे.
विराट पहले टेस्ट मैच के बाद भी इस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए थे लेकिन अब तीसरे टेस्ट के बाद वह दोबारा टॉप पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली के 937 अंक हैं, सबसे ज्यादा अंक के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं. विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 और 17 रन की पारी खेली थी.
India captain @imVkohli praised his side's 'complete' performance and dedicated their win in the third #ENGvIND Test to the victims of flooding in Kerala.
➡️ https://t.co/2DcX9e24it pic.twitter.com/uL5J482rtC
— ICC (@ICC) August 22, 2018
कोहली के अब 937 अंक हैं जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 11वें सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं. विराट से आगे रेटिंग अंक के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन (961 अंक), स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), जैक हॉब्स और रिकी पोंटिंग (942), पीटर मई (941), गैरी सोबर्स, क्लाइड वाल्काट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा (सभी 938 अंक) शामिल हैं.
JUST IN
Virat Kohli regains the No.1⃣ spot on the @MRFWorldwide ICC Test Ranking for batsmen!
👉 https://t.co/NAealoygk9 pic.twitter.com/reySDwtB56
— ICC (@ICC) August 23, 2018
↗️ @imVkohli
↗️ @hardikpandya7
↗️ @Jaspritbumrah93The stars of India's win in the third #ENGvIND Test make big gains on the @MRFWorldwide ICC Test Rankings charts.
See who's on the move 👇https://t.co/NAealoygk9 pic.twitter.com/S77iMo8DEb
— ICC (@ICC) August 23, 2018
India vs England: नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कही ये बात