ब्रिस्टल: इंग्लैडं के खिलाफ रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया. इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इतिहास रचा. ये पहला मौका है जब भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी-20 सीरीज में शिकस्त दी. ये जीत विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा के लिए भी खास रही, क्योंकि अनुष्का भारतीय टीम की हौसला अफजाई करने के लिए इंग्लैंड पहुंचीं हुई हैं.
मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो दोनों के फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया है. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और पांच छक्के जड़े.
रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोहली ने 29 गेंद में 43 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान विराट ने दो चौके और दो छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 14 गेंद में 33 रन बनाते हुए छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई.
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…