नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भारतीय टीम को लेकर काफी कुछ कहा है. अंजिक्य रहाणे ने कहा है कि भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम को टीम का ‘एक्स-फैक्टर’ बताया है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि कुलदीप यादव ने सीमित ओवर प्रारूप में तथा अवसर मिलने पर लाल गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा को भी भुलाया नहीं जा सकता है.रहाणे ने कहा कि कुलदीप यादव हमारी टीम के एक्स फैक्टर हैं. उन्होंने वनडे और टी-20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की है. हमें विकेट को देखना होगा कि विकेट कैसी होगी.
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमें भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को नहीं भूलना चाहिए. दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छा करते आ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए अंजिक्य रहाणे ने कहा कि मैं अभी टीम संयोजन के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हूं.रहाणे से जब भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन के लिए यह चिंता की वजह नहीं है क्योंकि दोनों उच्च स्तरीय प्लेयर हैं.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव.
India vs England: स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच नहीं है कोई जंग
India vs England: भारत के खिलाफ एक अगस्त को इंग्लैंड खेलेगा 1000वां टेस्ट, ICC ने दी बधाई
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…