India vs England 3rd test match day 4 Highlights: नॉटिंगम टेस्ट में जीत से 1 विकेट दूर भारत, जसप्रीत बुमराह छाए

India vs England 3rd test match day 4 Highlights: टीम इंडिया नॉटिंगम टेस्ट जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खेलते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड को 521 रनों का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन के लास्ट सेशन में जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार बॉलिंग कर सबका दिल जीत लिया

Advertisement
India vs England 3rd test match day 4 Highlights: नॉटिंगम टेस्ट में जीत से 1 विकेट दूर भारत, जसप्रीत बुमराह छाए

Aanchal Pandey

  • August 21, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ट्रेंटब्रिजः टीम इंडिया नॉटिंगम टेस्ट जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खेलते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड को 521 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंग्लैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आदिल रशीद (30) और जेम्स एंडरसन (8) नाबाद लौटे. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 161 रन बना पाई. दूसरी पारी में भी मेजबान टीम को भारतीय खिलाड़ियों ने टिकने नहीं दिया. चौथे दिन के पहले सत्र में ही मेजबान टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत से दूर रखा.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 10 बॉल में 3 विकेट झटके. बुमराह चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. लेकिन तीसरे मैच में खेलते ही सबको अपना मुरीद बना लिया. चौथे दिन के आखिरी सेशन में बुमराह का हर कोई कायल हो गया. विराट कोहली ने 83वें ओवर में बुमराह को बॉल उस समय पकड़ाई जब जोस बटलर और बेन स्टोक्स की जोड़ी टीम इंडिया को परेशान कर रही थी. बटलर का शतक हो चुका था और स्टोक्स भी हाफ सेंचुरी लगा चुके थे. ऐसे में विराट कोहली ने बुमराह से उम्मीद लगाई और उन्होंने कोहली को निराश नहीं किया.

India vs England 3rd test match day 4 Highlights:

-इंग्लैंड का स्कोर है 49 ओवर में 130 रन और 4 विकेट. लंच के बाद  इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी की है, लंच के बाद अब दोनों बल्लेबाज 40 रन जोड़ चुके हैं. जोस बटलर भारतीय गेंदबाजों पर आक्रामण करने से नहीं चूक रहे हैं. दूसरी तरफ बेन स्टोक्स  भी तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं. कुल मिला कर देखना ये होगा ये दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड की नैया कहां तक ले जाएंगे? 

-इसी के साथ इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए. लंच के बाद खासकर बेन स्टोक्स बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं लंच के पहले वह काफी सुरक्षात्मक खेल रहे थे लेकिन अब वह कमजोर गेंदो पर प्रहार करने से नही चूक रहे हैं. दूसरी तरफ जोस बटलर हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए विश्व विख्यात हैं. 

-लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज पिच पर रुकने की कोशिश कर रह हैं, खास कर बेन स्टोक्स. दूसरी तरफ जोस बटलर अाक्रामक रुख अपनाए हैं. उन्हें जब कभी मौका मिलता तो स्कोरिंग शॉट लगाने से नहीं चूकते. भारतीय दृष्टिकोण से ये मैच महत्वपूर्ण है. भारत ये टेस्ट जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगा. भारत ने जिस तरह से अब तक प्रदर्शन किया है उससे यही लगता कि भारत इस मैच को जीतने के  करीब है.

-इंग्लैंड ने लंच तक 35 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन निश्चित तौर पर भारत के नाम रहा. इस सेशन में  भारतीय बॉलर्स ने अपनी धारदार बॉलिंग बॉलिंग करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को टिकने नहीं  दिया. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज इशांत शर्मा रहे  उन्होंने 9 ओवर में 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह  दिखाई, वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने असरदार बॉलिंग करते हुए 1-1 विकेट लिया.

-नॉटिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है. भारत ने इंग्लैंड के 76 रनों पर 4 विकेट झटक लिए हैं. इंंग्लैंड इस समय दबाव में है. इंग्लैंड को जोए रूट और ओली पोप से काफी उम्मीदें थीं लेकिन संकट की  इस घड़ी दोनों  बल्लेबाजों निराश किया. भारत के  पास ये टेस्ट मैच जीत कर सीरीज में वापस आने का सुनहरा मौका है.

-भारत ने नॉटिंघम टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कप्तान कोहली का बॉलिंग चेंज रंग लाया. जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को स्लिप मेें कैच कराया वहीं ओली पोप का कैच  मोहम्मद शमी की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने पकड़ा. ओली पोप ने 16 रन बनाए जबकि कप्तान रूट 13 रन बनाकर आउट हुए.

-इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने परिस्थितियों को देखते हुए बैटिंग करना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड ने 22 ओवर की समाप्ति पर 62  रन बना लिए हैं. अब तक खामोश रहे कप्तान रूट ने भी अपने हाथ खोलने शुरू कर दिया. वह अब तक 2 चौके लगा चुके हैं वहीं ओली पोप 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजो ने 30  रनों की साझेदारी कर ली है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में ये अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

इंग्लैंड की टीम ने 18वें ओवर में 51 रन बना लिए हैं. ओली पोप लगातार आक्रामक होते चले जा रहें  दूसरी तरफ इंग्लिश के कप्तान जो रूट धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे हैं. रूट के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं. वह परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

-इंग्लिश टीम ने 18 ओवर की समाप्ति पर 47 रन बना लिए हैं. कप्तान रूट जमने की कोशिश कर रहे हैं वही ओली पोप ने आक्रामक  रुख अख्तियार किया है. जसप्रीत बुमराह लगातार शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. उनकी गेंदों को खेल पाना इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.

 -इंग्लैंड ने 15 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 42 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को आज चौथे दिन खेल की शुरुआत में  झटके लगे। इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को दोनों खिलाड़ियों को आउट किया. इस समय कप्तान जो रूट और ओली पोप पर संभलकर खेलने की जिम्मेदारी है.

-एलियस्टर कुक कुछ खास नहीं कर पाए, इशांत शर्मा की एक गेंद पर वह बल्ला अड़ा बैठे. कुक का कैच इशांत की गेंद पर के एल राहुल ने पकड़ा. कुक ने 17 रन बनाए.

-कीटन जेनिंग्स को इशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया.  कीटन इशांत की स्विंग होती गेंद को समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका.

-भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथे दिन के खेल के लिए मैैदान पर उतर चुकी हैं. कल शाम एलिएस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स की जोड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों केे सामने अच्छा प्रतिरोध किया था. आज देखना होगा कि वे किस तरह से भारतीय गेंदबाजों का सामना करेंगे. भारतीय गेंदबाजों को सुबह नए गेंद से स्विंग मिलने की उम्मीद है.

-इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया उतरेगी तो उसका इरादा जल्द से जल्द इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को निपटाना होगा. इस सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम पर दबदबा बनाया है. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम वापसी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेगी.

-कोई अनहोनी ना हो तो भारतीय टीम की इस मैच में जीत पक्की मानी जा रही है. इंग्लैंड की टीम को 521 रन का एक विशालकाय और रिकॉर्ड लक्ष्य मिला है और भारतीय गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य और भी मुश्किल हो गया है. पहली पारी में 329 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 161 रन पर ही सिमेट दिया था.

-इसके बाद कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 352 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 352 रन पर पारी घोषित की और इंंग्लैंड को 521 रन का बड़ा लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड की टीम फिलहाल 9 ओवरों में बिना विकेट खोए 23 रन बना चुकी है. अब मैच के चौथे दिन वह भारतीय गेंदबाजों के सामने मैच बचाने उतरेगी.

-भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. आश्विन, शमी अहमद, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा

इंग्लैंड टीमः जो रूट (कप्तान), एलिएस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, ओलिवर पोप, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स,  आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड

India vs England 3rd test, Day 3 Highlights: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड को जीत के लिए 498 रन की दरकार

India vs England, Day 2 Highlights: भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 124 रन बनाए, 292 रन की हुई बढ़त

Tags

Advertisement