नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को नॉटिंघम टेस्ट में 203 रनों से मात दी. तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी. इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अब भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर सवाल खड़ा किया है.
माइकल होल्डिंग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह उनके ओपनिंग बॉलर नहीं हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन पर दांव नहीं लगा सकते हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक माइकल होल्डिंग ने कहा कि मैं बुमराह को अपना ओपनिंग गेंदबाज नहीं रखूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नई बॉल से बुमराह बॉलिंग करने में घातक नहीं हैं.
उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि ये दोनों नई बॉल के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में ये दोनों मेरे ओपनिंग बॉलर होंगे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे.
इस प्रकार है चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्डिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, हनुमा विहारी.
विराट कोहली ने अपने हेयर-ड्रेसर के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने पूछा- अनुष्का भाभी कहां हैं?
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…