Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर माइकल होल्डिंग ने उठाए सवाल

India vs England: जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर माइकल होल्डिंग ने उठाए सवाल

India vs England: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी. इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अब भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर सवाल खड़ा किया है.

Advertisement
माइकल होल्डिंग ने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर सवाल खड़ा किया है
  • August 24, 2018 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को नॉटिंघम टेस्ट में 203 रनों से मात दी. तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी. इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अब भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर सवाल खड़ा किया है.

माइकल होल्डिंग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह उनके ओपनिंग बॉलर नहीं हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन पर दांव नहीं लगा सकते हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक माइकल होल्डिंग ने कहा कि मैं बुमराह को अपना ओपनिंग गेंदबाज नहीं रखूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नई बॉल से बुमराह बॉलिंग करने में घातक नहीं हैं.

उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि ये दोनों नई बॉल के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में ये दोनों मेरे ओपनिंग बॉलर होंगे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे.

इस प्रकार है चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्डिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, हनुमा विहारी.

India vs England: विराट कोहली ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, डॉन ब्रेडमैन और रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने अपने हेयर-ड्रेसर के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने पूछा- अनुष्का भाभी कहां हैं?

https://youtu.be/908155s_Eh4

https://youtu.be/L3iip9diDlg?t=19

Tags

Advertisement