बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.नेशनल एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एनएसीसी) ने पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में गिरावट के पीछे बड़ी वजह टिकट की बढ़ी कीमतों को बताया है.
अंग्रेजी अखबरा द गार्जियन ने एनएसीसी के अध्यक्ष गुलफराज रियाज के हवाले से कहा है कि एजबेस्टन मैदान पर ओवल और ट्रेंट ब्रिज जितने दर्शकों की संख्या देखने को मिलती है लेकिन इस बार टिकट की कीमत पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में काफी ज्यादा है इस कारण एशियाई समुदाय के अधिक लोग भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंचे.
एनएसीसी के अध्यक्ष गुलफराज रियाज ने कहा कि मैं समझता हूं कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की टिकट की कीमत पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट मैचों से दोगुनी है. उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों में से भारतीय क्रिकेट समुदाय के लोग थोड़ा अधिक समृद्ध है. जिस कारण टिकट के दाम में इजाफा किया गया. बता दें कि पहले टेस्ट के पहले दिन बुधवार को 25,000 क्षमता वाले स्टेडियम में कुल 18,159 दर्शक पहुंचें थे.
लेकिन दूसरे दर्शकों की संख्या में ओर ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. रियाज ने कहा कि मेरे हिसाब से मैच गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शुरू करना बेहतर होता. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा. बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे विराट कोहली ने 225 गेंद पर शानदार 149 रन बनाए.
India vs England: शोएब अख्तर बोले- विराट कोहली ने सबको गलत साबित कर दिया
पिछली 10 पारियों से ज्यादा रन विराट कोहली ने इस एक पारी में बना दिए
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…