India vs England: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पहले ही ये बोल चुके हैं कि इस बार भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर है. अब गांगुली ने पहले टेस्ट में भारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी राय रखी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरू होगी. गांगुली ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल को मौका देने की बात कही है.
नई दिल्ली. टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरू होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पहले ही ये बोल चुके हैं कि इस बार भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर है. अब गांगुली ने पहले टेस्ट में भारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर अपनी राय रखी है.
सौरव गांगुली ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल को मौका देने की बात कही है. सौरव गांगुली ने कहा है कि धवन सीमित ओवर प्रारूप में एक अच्छे प्लेयर हैं, लेकिन विदेशों में उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. मेरे हिसाब से इस शिखर धवन के स्थान पर युवा बल्लेबाज केएल राहुल को मौका देना चाहिए जो अच्छे फॉर्म में हैं. भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली ने कहा है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में मैं बतौर ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल की जोड़ी को मौका देना चाहिए.
इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन फ्लॉप रहे हैं. शिखर धवन एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस मैच में केएल राहुल और मुरली विजय ने अर्द्धशतक जमाया था. ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी जबकि टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था.
India vs England: स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच नहीं है कोई जंग
India vs England: भारत के खिलाफ एक अगस्त को इंग्लैंड खेलेगा 1000वां टेस्ट, ICC ने दी बधाई