India vs England: महेंद्र सिंह धोनी हुए 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल

India vs England: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 86 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया को इस मैच में बेशक हार झेलनी पड़ी लेकिन धोनी के लिए ये मैच यादगार बन गया. धोनी वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन हैं. धोनी से पहले भारत की तरफ से सचिन तेदुंलकर 18426, सौरव गांगुली 11363 और राहुल द्रविड़ 10889 इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.

Advertisement
India vs England: महेंद्र सिंह धोनी हुए 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल

Aanchal Pandey

  • July 15, 2018 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया को इस मैच में बेशक हार झेलनी पड़ी लेकिन धोनी के लिए ये मैच यादगार बन गया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की. धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले भारत के पहले जबकि विश्व के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

धोनी से पहले श्रीलंकाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. धोनी ने लॉर्ड्स के मैदान पर जैसे ही 33वां रन पूरा किया तो वह 10,000 रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो गए. धोनी वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन हैं. धोनी से पहले भारत की तरफ से सचिन तेदुंलकर 18426, सौरव गांगुली 11363 और राहुल द्रविड़ 10889 इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.

साथ ही धोनी ने विकेटकीपिंग में 300वां कैच लपका. धोनी इस कैच के साथ ही पहले भारतीय बन गए हैं जबकि दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने हैं. धोनी ने यह उपलब्धि अपने 320वें अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में हासिल की है. इस मामले में शीर्ष पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (417) दूसरे नंबर पर हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर मार्क बाउचर 402 और तीसरे स्थान पर हैं पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा 383 कैच के साथ.

टॉप-10 विकेटकीपर
1. एडम गिलक्रिस्ट- 472
2. मार्क बाउचर- 402
3. कुमार संगकारा- 383
4. महेंद्र सिंह धोनी- 300
5. ब्रेंडन मैकलम- 227
6. मोइन खान- 214
7. इयान हिली- 194
8. जेफ डुजॉन- 183
9. राशिद लतीफ- 182
10. दिनेश रामदीन- 181

India vs England 2nd ODI Highlights: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 86 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

VIDEO: इंग्लैंड पर विजय के बाद विराट कोहली को किस देती नजर आईँ अनुष्का शर्मा

https://youtu.be/cYenw2xBXUI

Tags

Advertisement