India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए आईसीसी के चैयरमेन शशांक मनोहर ने कहा कि क्रिकेट परिवार की तरफ से मैं इंग्लैंड को 1000 टेस्ट मैच के लिए बधाई देता हूं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाला पहला देश है. मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड 1000वां टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. बता दें कि इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1877 में खेला था. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.
नई दिल्ली. टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरू होगी. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 1 अगस्त को जैसे ही अपना पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी इसके साथ ही वो इतिहास रच देगी. मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड 1000वां टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. बता दें कि इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1877 में खेला था. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.
इस खास अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बधाई दी है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए आईसीसी के चैयरमेन शशांक मनोहर ने कहा कि क्रिकेट परिवार की तरफ से मैं इंग्लैंड को 1000 टेस्ट मैच के लिए बधाई देता हूं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाला पहला देश है.
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा. अभी तक इंग्लैंड ने 999वें टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से इंग्लैंड की टीम को 357 मैचों में जीत मिली है जबकि 297 मैचों में में उसे हार झेलनी पड़ी है. वहीं 345 मैच ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुए हैं.
अगर एजबेस्टन ग्राउंड की बात की जाए तो इंग्लैंड ने अभी तक इस ग्राउंड पर 50 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 27 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है. वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर इंग्लैंड ने अपना पहला मैच मई 1902 में खेला था. इस मुकाबले में आईसीसी की ओर से मैच रेफरी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जैफ क्रो ईसीबी चैयरमेन कॉलिन ग्रेवस को टेस्ट मुकाबले की शुरुआत से पहले चांदी का तमगा देकर सम्मानित करेंगे.
England's men play their 1,000th Test on Wednesday. I made a futile attempt to pick the best 10 from the previous 999 https://t.co/JeTIT2CtCF
— Scott Redler (@RedDog7T3) July 30, 2018
England will play their landmark 1000th Test this week!
Do you know who their most capped players are?
➡️ https://t.co/vJ9iysVEYh#England1000 #howzstat pic.twitter.com/xidQFetzeg
— ICC (@ICC) July 30, 2018
क्रिकेट में जातिगत आरक्षण को लेकर मोहम्मद कैफ ने न्यूज वेबसाइट दिया करार जवाब
https://youtu.be/oPKjuywTaBM