लंदन. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जुबानी जंग शुरू कर दी है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा कि अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली यह कहते हैं कि एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज में व्यक्तिगत फार्म मायने नहीं रखेगी तो वे झूठ बोल रहे हैं.
दरअसल विराट कोहली ने मौजूदा दौरे की शुरुआत में कहा था कि जब तक भारत जीत रहा हो तब तक उनके रन नहीं बनाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर सवाल पूछे जाने पर यह बात कही थी. विराट कोहली के इस बयान के बारे में सवाल पूछे जाने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कहा है कि वह रन बनाए या नहीं यह मायने नहीं रखता? मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रहे हैं.
बता दें कि 2014 में विराट कोहली को इंग्लैंड में रन बनाने के लिए काफी जूझना पड़ा था और वह पांच टेस्ट में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे. विराट कोहली भी इस सीरीज को खुद सबसे खराब कह चुके हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का विराट कोहली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 2014 के दौरे में छह पारियों में चार बार विराट कोहली को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा.
VIDEO: हसन अली ने विकेट लेने के बाद इस अंदाज में मनाया जश्न, सब रह गए भौचक्के
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…